गठिया रोग

गठिया रोग

Category : Blog

मानव शरीर जो की 206 हड्डियों से मिलकर बना होता है जिसमें सभी हड्डियां एक दूसरे से जुड़ी होती है और जहां दो हड्डियां मिलती है उसे हम मेडिकल में जोड़ कहते हैं जोड़ का मतलब यह होता है कि दो हड्डियों का वह स्थान जहां दोनों हड्डियां एक दूसरे से मिलती है इसी प्रकार शरीर में सारी हड्डियां मिलती है और पूरा शरीर बनता है।

अब कभी-कभी उचित आहार नहीं मिलने की वजह से या किसी चोट की वजह से यह अन्य किसी कारण से इन जोड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है और यह अक्षर बुड्ढे लोगों में देखा गया कि उनकी जोड़ों में दर्द बना रहता है लेकिन आजकल के खान-पान और नशे की आदत से यह दर्द छोटी उम्र से ही शुरू हो जाता है जिसका परिणाम बहुत घातक होता है क्योंकि इतनी कम उम्र में जोड़ों में दर्द होना मतलब घर में रहना जो कि किसी बीमारी से कम नहीं है।

                 ✴️✴️गठिया रोग के कारण✴️✴️


जब हम चलते हैं या कोई अपने हाथों से कार्य करते हैं तो इन जोड़ों पर दबाव बढ़ता है तथा चलने या कार्य करने पर इन जोड़ों क्या आपस में रगड़ा होता है जो की कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन अधिकारी करने की वजह से यह रगड़ा कुछ ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से इन जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है।

✴️और आजकल अक्सर यह देखा गया है कि जिनके परिवार में अगर कोई सदस्य जोड़ों का दर्द का शिकार है तो लाजमी है कि उसके घर में यह किसी और को भी होगा सबको तो नहीं होगा।

✴️अधिक वजन वालों में इसकी संभावना अधिक होती है क्योंकि शरीर के सभी जोड़े एक उचित वजन को ही संभाल पाते ज्यादा होने की वजह से इनमें दर्द शुरू हो जाता है।

✴️विटामिन C विटामिन D और कैल्शियम की कमी से

✴️उचित पोषण युक्त भोजन की कमी से

✴️फिजियोथेरेपी से

               ✴️✴️घटिया रोग के मुख्य लक्षण✴️✴️


✴️गठिया रोग होने पर शरीर में कई प्रकार के दर्द होते हैं जिनमें मुख्य दर्द जोड़ों का दर्द होता है जैसे हाथों के जोड़ों में पैरों के जोड़ों में पीठ में या और अन्य कई प्रकार के दर्द जिसे यह पता लगता है कि आप गठिया रोग के शिकार हुए हैं जैसे की

✴️शुरू शुरू में आपको अपने जड़ों के नजदीक हल्की सी सुजन महसूस होगी। लेकिन समय रहते ध्यान नहीं देने पर यह सूजन बढ़ती जाती है और साथ ही जोड़ों में दर्द की संभावना भी बढ़ती जाती है जो आगे जाकर जोड़ों का रोग होने की संभावना बढ़ा देती है

✴️अपने जोड़ो जैसे कलाई के पास या कंधे के पास या पैर में टकने के पास आपको आपकी त्वचा हल्की सी लाल दिखाई देगी। त्वचा लाल होना आम बात होती है लेकिन इसके पीछे कई कारण होते हैं अगर समय रहते ध्यान नहीं देने पर इनमें वर्दी देखी जाए तो यह समझ लेना चाहिए कि यह जोड़ों के दर्द की वजह से होने वाली लाल त्वचा दिखाई दे रही है।

✴️आपको सुबह उठते समय शरीर में जकड़न महसूस होगी। ऐसा महसूस होता है कि सारे शरीर को किसी ने जकड़ के रखा है उड़ते हैं तो पैरों में हाथों में दर्द होता है जो की गठिया रोग के मुख्य और प्रमुख कारण होता है या लक्षण होता है। 

✴️कभी-कारभारी अभी देखा गया कि इसमें पीट में भी दर्द की संभावना बढ़ जाती है पेट में दर्द होना आम बात होती है लेकिन हमेशा रहना यह गठिया रोग के लक्षण है।

✴️चलने में या किसी कार्य को करने में शरीर में दर्द महसूस होना

               ✴️✴️गठिया रोग के उपचार✴️✴️


आजकल मेडिकल क्षेत्र इतनी प्रगति कर चुका है कि वह किसी भी रोग को जड़ से खत्म कर सकता है लेकिन बढ़ते संसाधनों में आज भी यह देखा गया है की कई रोग कैसे होते हैं जिनका उपचार नामुमकिन सा होता है लेकिन उन्हें के समय रहते पहचान लिया जाए तो उन्हें खत्म किया जा सकता है और उसे नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए यह देखा गया की घटिया रोग के प्रमुख उपचार तो नहीं है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे जरूर है

✴️✴️शारीरिक गतिविधि और विभिन्न दवाइयां✴️✴️

जो लोग घटिया के रोग से शिकारी हैं वह इसे छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई को ग्रहण कर कर अपने दर्द को कम कर सकता है या अपने दिनचर्या में कुछ शारीरिक गतिविधियां शामिल कर सकता है जिसकी वजह से जोड़ों के दर्द को आराम मिल सकता है

फिजियोथेरेपी से आजकल कई लोग गठिया रोग के छुटकारा पाने के लिए फिजियोथैरेपी भी करवा रहे हैं जो की काफी असरदार होती है।

सर्जरी से आजकल लोगों के पास पैसे विश्व सुविधा होने की वजह से या समय की कमी होने की वजह से वह शारीरिक गतिविधियां नहीं कर सकते तो उनके लिए अंतिम ऑप्शन यही होता है कि वह अपने जोड़ों को की सर्जरी के माध्यम से गठिया जैसे रोगों से छुटकारा पा सकते हैं।

                   

                         🌟🌟🌟🌟🌟🌟

The human body is made up of 206 bones in which all the bones are connected to each other and the place where two bones meet is called a joint in medical terms. Joint means the place where two bones meet each other. Similarly, all the bones in the body come together and the entire body is formed.

 Now sometimes due to not getting proper diet or due to some injury or any other reason these joints start getting pain and it is seen in old people that pain in their joints persists but nowadays Due to eating habits and drug addiction, this pain starts from a young age, the result of which is very fatal because having joint pain at such a young age means staying at home, which is no less than a disease.

                ✴️✴️ causes of arthritis✴️✴️

 When we walk or do any work with our hands, the pressure on these joints increases and while walking or working, these joints rub against each other, which is important for working, but due to official work, this rubbing occurs. Anything goes too much due to which pain starts in these joints.

 ✴️And nowadays it is often seen that if any member of the family is suffering from joint pain then it is natural that someone else in his house will also suffer from it, though not everyone.

✴️ This is more likely to happen in overweight people because all the joints of the body are unable to support a proper weight and due to this, pain starts occurring in them.

✴️ Vitamin C due to deficiency of Vitamin D and Calcium

 ✴️Due to lack of proper nutritious food

     ✴️✴️Main symptoms of poor disease

 👍Due to arthritis, there are many types of pain in the body, the main pain of which is joint pain, such as in the joints of the hands, in the joints of the legs, in the back or many other types of pain which indicate that you are a victim of arthritis. are as if

 👍Initially you will feel a slight swelling near your roots. But if timely attention is not given, this swelling increases and the possibility of joint pain also increases, which increases the possibility of joint disease in the future.

 👍You may notice your skin turning slightly red near your joints, such as your wrist, shoulder, or ankle. It is common for the skin to be red, but there are many reasons behind it. If you do not pay attention in time, then it should be understood that the red skin is visible due to joint pain.

 👍You will feel stiffness in your body when you wake up in the morning. It feels as if someone has held the entire body tight. When you fly, you feel pain in your legs and hands, which is the main cause or symptom of arthritis.

 👍Sometimes it has been observed that the possibility of pain in the stomach also increases. It is common to have pain in the stomach but it is always there, it is a symptom of arthritis.

👍 Feeling pain in the body while walking or doing any work

         ✴️✴️treatment of arthritis✴️✴️

 ✴️Nowadays, the medical field has progressed so much that it can eradicate any disease from its roots, but with the increasing resources, even today it has been seen that there are many diseases whose treatment is almost impossible, but they can be identified in time. So they can be eliminated and controlled, hence it is seen that there is no major treatment for this disease but there are some home remedies.

 ✴️Physical activity and various medications

 ✴️People who are suffering from arthritis can reduce their pain by taking medicines prescribed by the doctor or can include some physical activities in their daily routine to get relief from joint pain. could

✴️ Nowadays, many people are getting physiotherapy done to get rid of arthritis, which is very effective.

 Nowadays people cannot do physical activities due to lack of money or lack of time, so the last option for them is to get rid of diseases like arthritis through surgery on their joints. Can get.


Log out of this account

Leave a Reply