अस्थमा (दमा) रोग के लक्षण और उपाय

अस्थमा (दमा) रोग के लक्षण और उपाय

Category : Blog

अस्थमा रोग जिसे हम दमा रोग भी कह सकते हैं यह रोग मुख्य रूप से फेफड़ों से संबंधित होता है और इसमें मुख्य रूप से व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है या यू के कि यह सांस लेने की प्रक्रिया को बुरी तरीके से प्रभावित करती है जिसके कारण व्यक्ति को अपनी रोज की दिनचर्या करने में दिक्कत आने लगती है आजकल यह देखे गए हैं कि बच्चों को भी या युवाओं को भी जल्दी से सांस फूलने लगती इसका यह मतलब नहीं है कि उनको भी अस्थमा या दम और का एक स्तर के बाद अगर ज्यादा ही सांस फूलने की दिक्कत आ रही है तो एक बार जरूर डॉक्टर से संपर्क करें।

जब हम वायु ग्रहण करते हैं तब वायु हमारे नाका या मुंह से होती हुई हमारे गले की या गले से होती हुई फेफड़ों तक जाती है फिर फेफड़ों में छोटी-छोटी वायु मार्ग होते हैं जो ऑक्सीजन को अलग करके बाकी को खून में मिला देता है जिससे वह आगे चली जाती है लेकिन इस प्रक्रिया में जब यह छोटे-छोटे वायु मार्ग या मुंह से नीचे की वायु नाली में सूजन आ जाती है तो यह सारी प्रक्रिया बंद हो जाती है और सांस लेने तकलीफ होती है इसे ही मेडिकल भाषा में अस्थमा या दमा कहा गया है।

              💥💥अस्थमा या दमा के प्रकार💥💥
हम अस्थमा या दम को मुख्य रूप से उसके लक्षण ऑन और उसके आने-जाने के लक्षण के आधार पर दो भागों में बांट सकते हैं –
1. रुक रुक कर आने वाला :- कई बार यह देखा गया है कि अस्थमा मुख्य रूप से कई कई बार आता है लगातार नहीं आता है जैसे आया थोड़ी देर रुक कर वापस चला गया वापस आया वापस रख कर चला गया इसमें दमा में कोई दिक्कत नहीं होती है।
2. लगातार आने वाला :- लगातार आने वाला दमन मुख्यतः घातक होता है क्योंकि इसमें सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होती कभी कबार तो उचित दवा नहीं मिलने की वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती।
         💥💥अस्थमा के बारे में मुख्य जानकारी 💥💥

अस्थमा या दमक मुख्य रूप से फेफड़ों मैं हवा लाने वाली वायु की नलिकाओं में सूजन आ जाने की वजह से फेफड़े का वायु का सही मात्रा में ग्रहण नहीं हो पता है जिसकी वजह से सांस फूलने लगती है और शरीर में सांस की कमी होने लगती है जिससे बार-बार सांस लेने पर सांस में घरघराहत है जैसी आवाज आने लगती है।
         👉👉अस्थमा या दमा रोग के मुख्य लक्षण👈👈
🔴खांसी विशेष रूप से रात के समय आती है
🔴खांसी के साथ-साथ बलगम भी आना
🔴हंसते समय या सांस लेते समय अजीब सी छाती में आवाज होना 
🔴सांस लेते समय अजीब सी आवाज निकालना जैसे सिटी जैसी 
🔴छाती में अजीब कसाव महसूस होना जैसे की जकड़न 
🔴थकान का बहुत ज्यादा महसूस होना
🔴 व्यक्ति को हंसते-हंसते खांसी आने लग जाती
                    
              👉👉अस्थमा होने के मुख्य कारण👈👈
🔴लंबे समय तक जुकाम रहने से 
🔴लंबे समय तक फेफड़ों में में सूजन से 
🔴काम करते समय सांस का अधिक होना 
🔴ज्यादा धूम्रपान करने से 
🔴ज्यादा वसा युक्त भोजन के सेवन से 
🔴प्रदूषण वातावरण की वजह से 
🔴अत्यधिक मुश्किल मौसम की वजह से
🔴किसी आगात लगने की वजह से
🔴अनुवांशिकता की वजह से
🔴 मौसम परिवर्तन से
                      💥💥अस्थमा रोगी यह न खाएं💥💥
🔴बाहर के चटकी तले हुए सामग्री
🔴शराब का सेवन कम करें
🔴वसायुक्त भोजन का सेवन कम करें 
🔴ठंडी चीजों का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें 
🔴मूंगफली तिल आदि का सेवन नहीं करें
     
               👉👉अस्थमा रोकथाम के उपाय 👈👈


इसको जड़ से खत्म करना जो लगभग नामुमकिन सा होता है। अस्थमा का मुख्य रूप से वैसे कोई इलाज तो है नहीं लेकिन तुरंत और लंबे समय तक चिकित्सा पद्धति का उपयोग करके इस पर नियंत्रण किया जा सकता है जिस व्यक्ति को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
🔴उन उत्पादों से उचित दूरी बनाए रखें जो सांस की समस्या को बढ़ाती है।
🔴प्रदूषण वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें अस्थमा रोग के    खिलाफ हमारे शरीर पर शक्ति प्रदान करें
🔴उचित समय पर डॉक्टर से परामर्श जरूर ले
घरेलू उपाय :- घरेलू कई उपाय होते हैं जो अस्थमा को जड़ से तो खत्म नहीं कर सकते लेकिन इससे हल्की-फुल्की रोकने में मदद जरूर कर सकता है जो इस प्रकार 

1. अदरक का सेवन :- अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में बताकर फिर पांच आदमी पानी में उबालकर फिर पानी को ठंडा कर कर पीने से काफी हद तक आराम मिलता है।

2. लहसुन का सेवन :- थोड़ा सा पानी लेकर उसमें लहसुन की पांच सात टुकड़े डालकर अच्छी तरह से उबालकर ठंडा होने के बाद छानकर पीने से सांस लेने संबंधित समस्या को काम किया जा सकता है।
3. कॉफी :- नियमित और उचित मात्रा में कॉपी के सेवन से सांस संबंधी समस्या को काम किया जा सकता है।

4. सरसों का तेल :- सरसों के तेल को गर्म करके फिर छाती पर हल्की से थोड़ी देर तक मालिश करने से मांसपेशियों को आराम मिलता है उनके बीच का खिंचाव काम होता है जिसे सांस लेने की तकलीफ कम होती है।
                         🌟🌟🌟🌟🌟
Asthma disease, which we can also call asthma disease, is mainly related to the lungs and mainly the person has difficulty in breathing or because it affects the breathing process in a bad way due to which Due to this, a person starts facing difficulty in doing his daily routine. Nowadays, it has been seen that even children or youth start getting short of breath quickly, this does not mean that they also have asthma or asthma. If you are facing problem of shortness of breath then definitely contact the doctor at least once.
 When we inhale air, the air passes through our nose or mouth to our throat or through our throat to the lungs. Then there are small air passages in the lungs which separate the oxygen and mix the rest in the blood due to which It goes ahead but in this process, when the small air passage or air channel below the mouth gets swollen, then the whole process stops and there is difficulty in breathing, this is called asthma in medical language. Having said.
                 💥💥Types of asthma💥💥
 We can divide Asthma into two parts mainly on the basis of its on-going symptoms and its coming and going symptoms –
 1. Intermittent coming: – Many times it has been seen that asthma mainly comes many times and does not come continuously like it came, stopped for a while and went back, came back and went away. Is there any problem in asthma in this? Doesn’t happen.
 2. Persistent: Persistent oppression is mainly fatal because it causes severe difficulty in breathing and sometimes a person may even die due to lack of proper medicine.
    💥💥Key information about asthma💥💥
 Asthma or dyspnea is mainly caused by swelling in the air tubes that bring air to the lungs, due to which the lungs do not absorb the right amount of air, due to which shortness of breath occurs and the body begins to feel short of breath, which leads to On repeated breathing, a sound like wheezing starts appearing.
      👉👉Main symptoms of asthma👈👈
 🔴Cough occurs especially at night.
 🔴Muspucum also comes along with cough
      Strange chest sound while laughing or          breathing
 
 🔴Making strange sounds like whistling           while breathing
 
 🔴 Strange feeling of tightness in the chest,         such as stiffness.
 🔴Feeling very tired
 🔴 The person starts coughing while                     laughing.
           👉👉Main causes of asthma👈👈
 🔴Due to prolonged cold
 🔴 Due to long-term inflammation in the             lungs
 🔴Excessive breathing while working
 🔴Due to excessive smoking
 🔴By consuming high fat food
 🔴Due to polluted environment
 🔴Due to extremely difficult weather
 🔴Due to some interference
 🔴Due to genetics
 🔴 Due to weather change
💥💥Asthma patients should not eat this💥💥
 🔴Spicy fried ingredients on the outside
 🔴Reduce alcohol consumption
 🔴Reduce intake of fatty foods
 🔴Do not use cold things at all
 🔴Do not consume peanuts, sesame etc.
 👉👉Asthma prevention measures👈👈
 It is almost impossible to eradicate it from its roots. There is no main cure for asthma, but it can be controlled by using immediate and long-term medical treatment so that the person does not have to face problems.
🔴Maintain proper distance from products that increase respiratory problems.
🔴Keep distance from polluted areas to provide strength to our body against asthma.
 🔴Be sure to consult a doctor at the right time.
 Home Remedies:- There are many home remedies which cannot completely। eliminate asthma but can definitely help in preventing mild exacerbations which are as follows:
 1. Consumption of Ginger:- Cutting ginger into small pieces and then boiling it in five liters of water and then cooling the water and drinking it provides relief to a great extent.
 2. Consumption of garlic: – By taking some water, adding five to seven pieces of garlic in it, boiling it thoroughly, filtering it after cooling and drinking it, the problem related to breathing can be solved.
 3. Coffee:- Respiratory problems can be cured by regular and appropriate consumption of coffee.
 4. Mustard Oil:- By heating mustard oil and then massaging it lightly on the chest for a short while, the muscles get relief and the stretch between them works, which reduces the difficulty in breathing.

Log out of this account

Leave a Reply